इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको NPS में आनलाइन निवेश किस प्रकार करें ? (How to invest online in NPS?) के पूर्ण विस्तृत जानकारी देने का प्रयास कर रहा हूँ। NPS (National Pension Scheme) में सामान्यतः आपकों प्राप्त होने वाले वेतन का 10 प्रतिशत धनराशि सीधे ही निवेशित हो जाती है। यहॉ मैं आपको यह जानकारी प्रदान करुंगा कि आप वेतन से होने वाले निवेश के अतिरिक्त NPS में किस प्रकार निवेश कर सकते हैं ?
यहाँ आपको बताते चलें कि यदि आपने अपना NPS Account किसी बैंक (like State Bank of india, Bank of Baroda, PNB) या किसी ब्रोकरेज फर्म (like ICICI Direct, Axis Direct)के माध्यम से खोला है तो उसमें आपको निवेश करने में आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही होगी।
आपने सभी ने अपना NPS account किसी भी माध्यम से खोला हो, इस पोस्ट में आपको विस्तृत जानकारी प्रदान करुंगा जिससे आप अपने NPS account में nps contribution online कर सकते हैं|
इसे पढ़ेंः–Partial Withdrawal form NPS (NPS से आंशिक वापसी के नियम)
How to Invest online in NPS? (NPS Contribution online)
1st Online Investment Process :-
आप में से बहुत से लोग इस बात पर विचार करते होगें कि Can I Pay NPS Online ? मैं आपको बिन्दुवार तरीके से बताऊंगा कि इस प्रकार आप NPS में Online निवेश कर सकते हैं।
- eNPS पोर्टल पर जाएं (https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html)
- “Contribution” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का PRAN और जन्म तिथि डालनी होगी।
- जिसके बाद एक OTP (one time password) आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल पर भेजा जाएगा।
- मोबाइल नंबर एवं ई–मेल में प्राप्त OTP दर्ज करने के बाद ”Submit” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको आपना NPS अकाउंट Type चुनना होगा। (Tier-1 या Tier-2)
- NPS अकाउंट Type चुनने के बाद आपको जिस धनराशि का निवेश करना है‚ उसकी धनराशि दर्ज करनी होगी।
- जिसके बाद आप Online Banking , Debit Card, Credit Card या अन्य माध्यमों से धनराशि का भुगतान कर सकते हैं।
2nd Online Investment Process :-
अभी तक आप को दी गयी निवेश की जानकारी में आपको अपने NPS Account में लॉगिन करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
अब CRA-NSDL की वेबसाइट के माध्यम से भी आप NPS में निवेश करने के लिए अपने PRAN Number के माध्यम लॉगिन करने के बाद भी कर सकते हैं| जिसके लिये आपको निम्न प्रक्रिया को अपनाना होगाः–
- आपको PRAN/ आईपिन (IPIN) के साथ लॉगिन करना होगा। (https://cra-nsdl.com/CRA/)
- आपको Subscriber के रूप में लॉग इन करना होगा
- “Contribute Online” पर क्लिक करें|
- आपको पहले तरीके के तीसरे step पर आ जायेंगे।
- इसके बाद आपको उसी प्रक्रिया का पालन करके निवेश कर सकते हैं|
- NPS में ऑनलाइन निवेश करने के लिए इस प्रक्रिया को मात्र आपको विस्तृत रुप समझाने की कोशिश की है|
- यह NPS में निवेश करने की राय नहीं है|
- यह आपको स्वयं ही देखना होगा कि NPS आपके लिए सही निवेश है या नहीं|
इसे पढ़ेंः–NPS में अपना बैंक खाता कैसे जोड़ें ?
खास बातों का रखना होगा ध्यानः–
- ऑनलाइन निवेश करने पर किसी प्रकार का PoP contribution charge (शुल्क) लागू नहीं होगा।
- यदि आपने आपना NPS account किसी PoP (बैंक, broker आदि) के माध्यम से खोला है, तब आपको PoP service charge का भुगतान करना होगा| यह Service Charge आप द्वारा निवेश की जा रही धनराशि का 05% होगा| न्यूनतम 5 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये।
- यदि NPS Account खाते को eNPS द्वारा आधार कार्ड के माध्यम से खोला गया है, तो आपको इस शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
- आप ऑनलाइन निवेश कर रहे हैं, जिस कारण से आपको कुछ Payment Gateway charge (शुल्क) का भुगतान करना पड़ सकता हैं| यह शुल्क इस बात पर निर्भर करेगा‚ कि आप किस प्रकार से भुगतान कर रहे हैंः–
- नेट बैंकिंग (Net Banking): 60 पैसे + 18% GST
- डेबिट कार्ड (Debit card): निवेश धनराशि का 8% + 18% GST
- क्रेडिट कार्ड (Credit Card): निवेश धनराशि का 9% + 18% GST
यहाँ मैं आपको यह सलाह दूॅगा कि आपको यदि आप eNPS के माध्यम से निवेश कर रहे हैं, तो इन्टरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के माध्यम से भुगतान करना चाहिए। डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना काफी महंगा होगा।
आज आपने क्या सीखा ?
आज हमने यहॉ बिन्दुवार तरीके से सीखा कि How to invest online in NPS? उम्मीद है आपको मेरी द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई होगी और NPS Scheme से सम्बन्धित इस आर्टिकल में आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।
आप सभी से आशा है कि इस आर्टिकल को Facebook‚ Twitter आदि में शेयर कर अयह जानकारी साझा करेंगें।
यदि आपको किसी भी प्रकार के Doubt हो तो आप मुझसे Comment एवं Email के माध्यम से पूछ सकते हैं।
Very Helpful Post Bhaiya……
Very helpful article